24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई से पकड़ा गया 84 लाख रुपये की ठगी का आरोपी

रांची: इटकी रोड के सर्वेश्वरी नगर निवासी अजय कुमार सिंह से हर्बल सीड का डिस्टीब्यूटर बनाने के नाम पर 84 लाख रुपये की ठगी के मामले में रांची व सीआइडी पुलिस ने चेन्नई से मो तामीम अंसारी नामक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया. सुखदेवनगर पुलिस ने उसे सोमवार […]

रांची: इटकी रोड के सर्वेश्वरी नगर निवासी अजय कुमार सिंह से हर्बल सीड का डिस्टीब्यूटर बनाने के नाम पर 84 लाख रुपये की ठगी के मामले में रांची व सीआइडी पुलिस ने चेन्नई से मो तामीम अंसारी नामक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया. सुखदेवनगर पुलिस ने उसे सोमवार को रांची कोर्ट में पेश किया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जिस अकाउंट में अजय कुमार सिंह राशि ट्रांसफर करनेवाला था, उस अकाउंट में डेढ़ अरब रुपये जमा है. उसी अकाउंट में अजय कुमार सिंह ने 84 लाख रुपये ट्रांसफर किया था.

रांची से गयी सीआइडी व रांची पुलिस की टीम पुलिस एक्सिस बैंक के उस अकांउट में ट्रांजेक्शन पर नजर रखे हुए थी. रांची पुलिस ने उस अकाउंट को लॉक करने को कहा. गत शुक्रवार को उस अकाउंट में 60 लाख रुपये ट्रांसफर होकर आये थे.
30 लाख ट्रांसफर करने आया था मो तामीम
चेन्नई के ट्रिपलिकन, भारती लेन निवासी मो तामीम को सीआइडी व रांची पुलिस ने उस अकाउंट में 30 लाख रुपये ट्रांसफर करने के दौरान गिरफ्तार किया. उसने पुलिस को बताया बैंक की तरफ आ रहा था, उसे एक व्यक्ति मिला उसने कहा कि बैंक जा रहे हो तो मेरा काम कर देना. उसी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए मैं गया था. एसएसपी के अनुसार उसके अकाउंट में चेक करने पर 60 लाख रुपये मिले हैं.
दिल्ली पुलिस ने गैंग के सदस्य नाइजीरिया के निवासी को छोड़ा
अजय कुमार सिंह ने अपने प्रयास से इस गैंग के एक नाइजीरियन मोरिस मोरगन को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था. अजय कुमार सिंह के अनुसार दिल्ली पुलिस ने उस गिरफ्तार विदेशी को छोड़ दिया, जबकि उसके पास पासपोर्ट, वीजा व कोई आइडी भी नहीं था. रांची पुलिस भी अपने केस में उसे लेकर नहीं आ पायी. उन्होंने बताया कि 15 दिन से गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पांच सितंबर को एलाइंस फार्मा के प्रतिनिधि बन कर ठगी का प्रयास कर रहा था. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली पुलिस भी इस ठगी में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें