रांची: दोपहर एक बजे के करीब छात्र संगठन के सदस्य रांची विवि मुख्यालय पहुंचे और सीनेट की बैठक का विरोध करने लगे. आजसू के सदस्य छात्र संघ चुनाव नहीं, तो सीनेट की बैठक नहीं का नारा लगा रहे थे. 27 अप्रैल को प्रस्तावित सीनेट की बैठक के मद्देनजर सीनेट हॉल में बैठने की व्यवस्था कर रहे मजदूरों को छात्र संघ के सदस्यों ने बाहर निकाला और हॉल में ताला लगा दिया.
इसके बाद सभी सदस्यों ने घूम-घूम कर मुख्यालय के सभी कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकाल कर कामकाज ठप करा दिया. हरीश कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने पत्रकारिता व जन संचार विभाग के निदेशक पद से सुशील अंकन को हटाने का भी विरोध किया. छात्र विवि द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद छात्र संघ का चुनाव नहीं कराने पर नारेबाजी कर रहे थे.
मुख्यालय में हंगामा किये जाने व कार्यालय बंद करा दिये जाने से नये प्रोवीसी डॉ एम रजीउद्दीन मुख्यालय नहीं आ सके. फलस्वरूप उन्हें शाम में लेक रोड स्थित वीसी आवासीय कार्यालय में योगदान करना पड़ा. मौके पर कुलपति सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे. हालांकि देर शाम कुलपति के साथ प्रतिकुलपति व अन्य अधिकारी विवि मुख्यालय पहुंचे.