आनेवाले दिनों में अन्य प्रखंड की महिलाओं का बीमा कराया जायेगा. श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर निकल पड़ा है. गरीबों के लिए इस प्रकार की बीमा योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब ऐसे लोगों का जीरो बैलेंस में खाता खुला है, जो कभी बैंक खाता खोलने में होनेवाली परेशानियों के कारण अपना बैंक खाता खुलवाना नहीं चाहते थे. मौके पर ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो, सरायकेला- खरसावां के उपायुक्त चंद्रशेखर, बीजेपी के प्रदेश मंत्री शैलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, गुलाब सिंह बानरा, जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महली, बीजेपी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता सोय समेत जिला प्रशासन के अधिकारी, बैंक अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.