रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस पर राज्य के टॉपर विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा. एकेडमिक काउंसिल का स्थापना दिवस दो सितंबर को मनाया जायेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी. समारोह में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, मदरसा, इंटरमीडिएट वाेकेशनल मध्यमा परीक्षा के टॉपर विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा. टॉपर विद्यार्थी को […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस पर राज्य के टॉपर विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा. एकेडमिक काउंसिल का स्थापना दिवस दो सितंबर को मनाया जायेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी. समारोह में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, मदरसा, इंटरमीडिएट वाेकेशनल मध्यमा परीक्षा के टॉपर विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा.
टॉपर विद्यार्थी को नगद राशि के साथ-साथ मेडल व प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण समेत अन्य लोग उपिस्थत रहेंगे. टाॅपर विद्यार्थियों का नाम जैक द्वारा जारी कर दिया गया है.
सभी विद्यार्थी को दो सितंबर को नौ बजे तक जैक कार्यालय में उपिस्थत होने को कहा गया है. विद्यार्थी को अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लाने को कहा गया है. पुरस्कार के लिए चयनित सभी विद्यार्थी को एक सितंबर को इ-मेल के माध्यम से अपनी उपस्थिति की सूचना देने को कहा गया है. विद्यार्थी secretary.jac2003@gmail.com पर अपनी उपस्थिति की सूचना शाम पांच बजे तक अवश्य भेज दें. दो सितंबर को विद्यार्थी को कार्यक्रम स्थल पर दस बजे तक अपना पंजीयन करा लेने को कहा गया है.
राज्य के फर्स्ट टॉपर को स्वर्ण, पांच को रजत व चार को कांस्य पदक मिलेंगे. इसके अलावा क्रमश: पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपये का चेक भी दिया जायेगा. समारोह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम 11 बजे से जैक सभागार में होगा.