17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षक आज तय करेंगे आगे की रणनीति

रांची: राज्य के पारा शिक्षक घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चौथे दिन भी मोरहाबादी मैदान में डटे रहे. पारा शिक्षक 22 अगस्त से आंदोलन पर हैं. शिक्षक मैदान में ही खाना बना रहे हैं, वहीं सो रहे हैं. पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि सरकार ने बुधवार तक […]

रांची: राज्य के पारा शिक्षक घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चौथे दिन भी मोरहाबादी मैदान में डटे रहे. पारा शिक्षक 22 अगस्त से आंदोलन पर हैं. शिक्षक मैदान में ही खाना बना रहे हैं, वहीं सो रहे हैं. पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि सरकार ने बुधवार तक के समय की मांग की थी.

बुधवार को सरकार की ओर से जो जानकारी दी जायेगी, उसके अनुरूप आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्हाेंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. राज्य से और शिक्षक आयेंगे. मंगलवार को तीन शिक्षक की तबीयत खराब हो गयी. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मंगलवार को विधायक विरंची नारायण, राज सिन्हा, कृष्णा गगड़ई , जेपी पटेल व जीतू चरण राम मोरहाबादी पहुंचे. विधायकों ने पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया.

गिरिनाथ कमेटी की अनुशंसा लागू करे सरकार : कैलाश
रांची . प्रदेश राजद के प्रवक्ता कैलाश यादव ने सरकार से पारा शिक्षकों के मामले में गिरिनाथ कमेटी की अनुशंसा को लागू करने का आग्रह किया है. उन्होंने पारा शिक्षकों को नियमित करने की मांग की है. श्री यादव ने कहा कि कमेटी ने छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और ओड़िशा जैसे राज्य का सर्वे करने के बाद अपनी रिर्पोट सरकार को सौंपी थी. इसे आधार मान कर सरकार को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.
चार पारा शिक्षक रिम्स में भरती
रांची. मोरहाबादी में धरना पर बैठे चार पारा शिक्षकों की स्थिति खराब होने पर उन्हें मंगलवार को रिम्स में भरती किया गया. शिक्षकों को डॉ जेके सिंह की देखरेख में आइसोलेशन वार्ड में भरती किया गया है. जानकारी के अनुसार चारों शिक्षक धरना के दौरान बेहोश हो गये थे.
समिति ने की सहयोग की घोषणा
रांची. मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति ने पारा शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया है. समिति के संयोजक प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में डेरा डाले इन पारा शिक्षकों को अगर किसी तरह की सहायता की जरूरत होती है, तो समिति उन्हें जरूर मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें