24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति: 19 अगस्त को जारी होनी थी मेधा सूची, मेरिट लिस्ट की डेडलाइन फेल

रांची : शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जारी डेडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियुक्ति को लेकर अावदेन जमा करने से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक की तिथि तय की गयी थी. सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्धारित तिथि के अनुरूप नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया […]

रांची : शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जारी डेडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियुक्ति को लेकर अावदेन जमा करने से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक की तिथि तय की गयी थी. सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्धारित तिथि के अनुरूप नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया था. किसी जिले में इसका पालन नहीं किया गया. कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए सभी जिलों को 19 अगस्त तक मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन किसी जिला में इसे जारी नहीं किया गया. कब मेरिट लिस्ट जारी होगा, इसकी जानकारी भी नहीं दी गयी है़ .
इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. एक अभ्यर्थी कई जिलों से आवेदन जमा किये हैं, ऐसे में उन्हें प्रतिदिन सभी जिलों का वेबसाइट चेक करना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश भी नहीं दिया गया है. सभी जिले अब अपनी सुविधा के अनुरूप
मेरिट लिस्ट जारी करने में लगे हैं.
एक से पांच की प्रक्रिया भी समय पर नहीं
जिलों में कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक की शिक्षक नियुक्ति के लिए अलग-अलग प्रक्रिया चल रही है. कक्षा छह से आठ तक का प्रथम लिस्ट 19 अगस्त को व एक से पांच का 22 अगस्त को जारी होना था. कक्षा छह से आठ का लिस्ट तय समय पर जारी नहीं होने से कक्षा एक से पांच का लिस्ट भी तय समय पर जारी होने की संभावना नहीं है. अधिकांश जिलों में डाटा बेस भी जारी नहीं हुआ है.
तिथि बढ़ाने का किया आग्रह
कई जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शिक्षक नियुक्ति की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गयी है. नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा कर आगे तिथि बढ़ाने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा. जिलों का कहना है कि आवेदन काफी अधिक संख्या में प्राप्त हुआ है, इस कारण प्रक्रिया पूरी करने में परेशानी हो रही है.
सभी जिलों से नियुक्ति की स्थिति की जानकारी मांगी गयी है. आवश्यकता अनुरूप तिथि बढ़ाने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा. आवेदन अधिक होने के कारण परेशानी हो रही है.
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें