23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंस रीजेंसी से छीना जायेगा होटल बिरसा बिहार का प्रबंधन

रांची : झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) के रांची मेन रोड स्थित होटल बिरसा बिहार का प्रबंधन हंस रीजेंसी ग्रुप से छीना जा सकता है. मार्च 2015 से हंस रीजेंसी एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन कर रही है. होटल चलाने के एवज में हंस रीजेंसी निर्धारित राशि जेटीडीसी को नहीं दे रही है. इस पर […]

रांची : झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) के रांची मेन रोड स्थित होटल बिरसा बिहार का प्रबंधन हंस रीजेंसी ग्रुप से छीना जा सकता है. मार्च 2015 से हंस रीजेंसी एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन कर रही है. होटल चलाने के एवज में हंस रीजेंसी निर्धारित राशि जेटीडीसी को नहीं दे रही है. इस पर महालेखाकार ने भी आपत्ति जतायी है.

जेटीडीसी ने हंस रीजेंसी प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. मालूम हो कि अक्तूबर 2012 में राज्य सरकार ने होटल बिरसा बिहार का प्रबंधन निजी हाथों में देने का फैसला किया था. 15 वर्षों के लिए हंस रीजेंसी के साथ होटल संचालन का एग्रीमेंट किया गया था. इसके एवज में हंस रीजेंसी को 61 लाख रुपये प्रतिवर्ष जेटीडीसी को अदा करने थे. हंस रीजेंसी के आग्रह पर प्रति माह लगभग सवा पांच लाख रुपये की किस्त निर्धारित की गयी. अब हंस रीजेंसी द्वारा निर्धारित राशि की किस्त अदा नहीं की जा रही है.


पिछले दिनों महालेखाकार ने जेटीडीसी के परफॉरमेंस ऑडिट के दौरान मुफ्त में होटल चला रही हंस रीजेंसी पर आपत्ति जतायी थी. जेटीडीसी हंस रीजेंसी को अब तक तीन बार नोटिस कर चुका है. हालांकि एक बार भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक जेटीडीसी ने एग्रीमेंट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें