रांची : मुंबई-रांची एलटीटी एक्सप्रेस 15 अगस्त को रद्द रहेगी. इस कारण सोमवार 17 अगस्त को यह ट्रेन नहीं आयेगी. यह जानकारी रेलवे के जनसंर्पक विभाग की अोर से दी गयी है. इधर गुरुवार को रांची-मूरी डाउन लाइन में गंगाघाट स्टेशन स्थित लाइन पैनल में खराबी आ जाने के कारण दिन के दस से 11.45 बजे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा.
इस कारण कई ट्रेनें विलंब से रांची आयी. इस खराबी के कारण कई ट्रेनों को विभिन्न लाइनों में रोकना पड़ा. इस खराबी से सिग्नल सेवा बाधित हो गयी थी.इससे हटिया-खड़गपुर पैसेंजर तीस मिनट तक वहां रुकी रही