30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन पर बैठे मोरचा के सदस्य

निर्मल महतो के शहादत दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग रांची : निर्मल महतो के शहादत दिवस पर कुरमी विकास मोरचा के सदस्य शनिवार को जेल चौक के पास अनशन पर बैठे. मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड के एक कर्मठ सिपाही थे. उन्होंने अलग राज्य के लिए […]

निर्मल महतो के शहादत दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग
रांची : निर्मल महतो के शहादत दिवस पर कुरमी विकास मोरचा के सदस्य शनिवार को जेल चौक के पास अनशन पर बैठे. मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड के एक कर्मठ सिपाही थे. उन्होंने अलग राज्य के लिए अपनी प्राणों की आहूति दी, परंतु राज्य के अलग होने के बाद निर्मल महतो को राज्य सरकार ने भुला दिया. यह बहुत दुख की बात है कि राजधानी में उनकी एक भी आदमकद प्रतिमा नहीं है. इस दिशा में पहल की जानी चाहिए.
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की, कि शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के दिन राज्यस्तरीय अवकाश की घोषणा की जाये. शहीद निर्मल महतो चौक का सौंदर्यीकरण करते हुए आदमकद प्रतिमा लगायी जाये. मौके पर रचिया महतो, राजेंद्र महतो, रामपोदो महतो, ओमप्रकाश महतो, विक्रम महतो, रूपेश महथा, अमित महतो, रूपलाल महतो, झबू लाल महतो, बीरबल महतो, कारीनाथ महतो आदि उपस्थित थे.
झामुमो ने शहीद निर्मल महतो को याद किया
रांची : झामुमो ने शनिवार को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर जेल चौक स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया.
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, विधायक दीपक बिरुआ, झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय, समेत सुशीला एक्का, पवन जेडिया, देवाशीष गायन आदि ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि यह शहीद दिवस प्रेरणा दिवस है. आदिवासी मूलवासी के सम्मान दिलाने लिए निर्मल महतो को सदा याद किया जाता रहेगा.
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झारखंड आंदोलन में उनकी भूमिका को सराहा. निर्मल महतो के सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा का अलख जगाने का आह्वान किया. मंत्री ने स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक का भी वितरण किया.
मौके पर डॉ देवशरण भगत, जिला परिषद सदस्य शशिकला देवी, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार महतो उर्फ टाइगर, पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, ललित नारायण ओझा, अंचल किंगर, प्रेम शाही मुंडा, मनीष महतो, लखींद्र पाहान, संतोष महतो, रोशन लाल महतो, अशोक महतो, सुरेश प्रसाद, मनरखन महतो, टीपू महतो, शीतल ओहदार, श्रवण करमाली, प्रीतम लोहरा, श्रवण लोहरा, रमापदो महतो एवं बबलू खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें