रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राज्य में स्थिति अच्छी नहीं है. सड़क तो बनायी जा रही है, पर वह समय से पहले जजर्र होती जा रही है. यही स्थिति रातू के पाली पंचायत में हुई है.
रांची-डालटनगंज मार्ग पर मुरगू के निकट से पाली पंचायत की ओर जाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ढ़ाई साल पहले सड़क बनी है. सड़क बनने के दो साल बाद से ही टूटने लगी थी. अब तक सड़क पर कई गड्ढे हो गये हैं. चेक डैम के पास स्थित छोटी पुलिया के सामने भी रोड धंसने लगी है. यहां पर सड़क बैठ गयी, तो आवागमन पूरी तरह ठप हो जायेगा.
पांच साल तक करना है मेंटेनेंस : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनने पर ठेकेदार को पांच साल तक इसका मेंटेनेंस करना है. एग्रीमेंट के समय ही यह शर्त शामिल की जाती है. यानी पांच साल के दरम्यान अगर सड़क कहीं भी टूटी, तो ठेकेदार को ही बनाना हो, लेकिन यहां इस सड़क का ठेकेदार नदारद है.विभागीय इंजीनियर भी चुप हैं.
गांव जाने का है एक मात्र रास्ता : रांची-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर मुरमू से पाली पंचायत की ओर जानेवाली यह एक मात्र सड़क है. इसी सड़क से होकर ट्रैक्टर से लेकर ट्रकों का परिचालन भी होता है. अगर यह सड़क टूट गयी, तो दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है.