रांची : हाई क्यू इंटरनेशनल की छात्रा विदिशा राय की मौत के मामले की सीआइडी ने जांच शुरू कर दी गयी है. सीआइडी की टीम ने गुरुवार को चतरा में विदिशा के पिता विकास राय और मां जया राय से एक घंटे तक बात की और दोनों का बयान दर्ज किया. टीम ने विदिशा से जुड़े सभी मामलों की जानकारी ली. साथ ही यह भी पूछा कि संदेह के आधार क्या है.
उल्लेखनीय है कि विदिशा के पिता और मां ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगायी थी. साथ ही न्याय नहीं मिलने पर इच्छामृत्यु की मांग की थी. सूत्रों के मुताबिक विदिशा के पिता और मां ने सीआइडी की टीम को बताया है कि हाई क्यू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हरिनारायण चतुव्रेदी और एक अन्य कर्मचारी उसके साथ गलत काम करते थे.
इससे आजीज आकर उसने 13 नवंबर 2013 को हॉस्टल में ही फांसी लगा ली थी. मामले में रांची पुलिस बिना जांच किये ही केस को बंद करने की तैयारी कर रही है. उनके द्वारा जो सवाल उठाये गये थे, जो आरोप लगाये गये थे, उसकी जांच नहीं की गयी.