Advertisement
नकली नोट का सप्लायर गिरफ्तार
70 हजार के असली नोट से खरीदे थे डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट रांची : चुटिया पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के समीप से एक-एक हजार के डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट के साथ राजेंद्र प्रसाद साव को गिरफ्तार किया. वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के इचाक गांव का रहनेवाला है, जबकि राजेंद्र […]
70 हजार के असली नोट से खरीदे थे डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट
रांची : चुटिया पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के समीप से एक-एक हजार के डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट के साथ राजेंद्र प्रसाद साव को गिरफ्तार किया. वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के इचाक गांव का रहनेवाला है, जबकि राजेंद्र प्रसाद को नकली नोटों का बंडल देने वाला भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
राजेंद्र प्रसाद साव ने पुलिस को बताया है कि भागने वाला युवक मालदा का है. वह मालदा से नकली नोट लेकर रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा था. राजेंद्र ने नकली नोट सप्लाइ करने के कारोबार में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को बताया कि डालटनगंज में प्रेम नामक एक युवक है.
वह प्रेम के कहने पर ही 70 हजार असली नोट लेकर रांची रेलवे स्टेशन पहुंचा. मालदा से पहुंचे युवक से उसकी फोन पर बात हुई थी. 70 हजार रुपये असली नोट देने पर उसने डेढ़ लाख नकली नोट मिले. उसे नकली नोट चंदवा तक पहुंचाना था. जहां से प्रेम नोट लेकर वापस डालटनगंज चला जाता.
पुलिस राजेंद्र प्रसाद साव से नकली नोटों के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार राजेंद्र नाम पूर्व में भी चुटिया थाना में नकली नोटों के कारोबार को लेकर दर्ज केस में सामने आया था, लेकिन गिरफ्तार राजेंद्र प्रसाद साव और केस में शामिल राजेंद्र अलग- अलग तो नहीं. इसके बारे सत्यापन किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार इस गिरोह में शामिल सभी लोगों के बारे पता लगाया जा रहा है. राजेंद्र के गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी भी उससे पूछताछ करने चुटिया थाना पहुंचे.
छह हजार कमीशन मिलता
राजेंद्र प्रसाद साव ने बताया कि उसे इस काम के लिए छह हजार रुपये कमीशन मिलता. वह पूर्व में नकली नोटों के कारोबार में शामिल होने के आरोप में एक बार जेल जा चुका है. पुलिस राजेंद्र से संबंधित कुछ अन्य बिंदुओं पर जानकारी एकत्र कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement