Advertisement
नहीं मिला पैसा, धंस गया एलेन खलखो का कुआं
धरातल पर विकास का सैंपल : 3 अब कुएं को नये सिरे से बनवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी मनोज लाल रांची : रातू की पाली पंचायत निवासी एलेन खलखो के नाम मनरेगा से आवंटित सिंचाई कूप धंस गया है. मनरेगा के तहत आवंटित इस कुएं के लिए उन्हें समय से राशि नहीं मिली थी. […]
धरातल पर विकास का सैंपल : 3
अब कुएं को नये सिरे से बनवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी
मनोज लाल
रांची : रातू की पाली पंचायत निवासी एलेन खलखो के नाम मनरेगा से आवंटित सिंचाई कूप धंस गया है. मनरेगा के तहत आवंटित इस कुएं के लिए उन्हें समय से राशि नहीं मिली थी. फिर भी उन्होंने करीब 46 फीट गहरा कुआं खोदा. काफी हद तक ईंट की जोड़ाई भी कर दी गयी था, फिर भी काम अधूरा ही था. इस बीच तेज बारिश आ गयी और उनका कुआं धंस गया. उनका कहना है कि कर्ज लेकर उन्होंने कुआं निर्माण का सारा काम किया. फिर भी कुआं नहीं बचा. अगर समय से राशि मिल जाती, तो कुआं का काम पूरा हो जाता और ये नौबत नहीं आती.
कर्ज लेकर कुआं बनवाना पड़ा :
उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें मात्र 72 हजार रुपये ही मिले हैं. इस वजह से उन्हें कर्ज लेकर कुआं बनवाना पड़ा, जबकि प्रखंड कार्यालय से इस कुएं के लिए करीब 2.27 लाख रुपये की निकासी हुई है. इसके तहत मजदूरी भुगतान के लिए करीब 1.27 लाख रुपये व मेटेरियल के लिए करीब एक लाख रुपये का भुगतान हुआ है. कुआं का निर्माण 4.77 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. लाभुक का कहना है कि उसे इतनी राशि मिली ही नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, मनरेगा के तहत वर्ष 2014-15 की योजना में इसे स्वीकृति मिली थी. काम भी समय से शुरू हुआ था, लेकिन गड्ढा खोदने के बाद के काम में काफी विलंब हुआ, जिससे कुआं धंस गया है.
अब इस कुएं को नये सिरे से बनवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. यानी बड़ी राशि कुएं में डूब गयी है. लाभुक इस इंतजार में था कि बरसात के पहले उसका कुआं बन जायेगा, तो बाद में उसे पटवन में बड़ी सहायता मिलेगी, पर सारा कुछ धरा का धरा रह गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement