Advertisement
श्रद्धांजलि देने पहुंचे बंधु और ओझा
रांची : छात्र युवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में डोमिसाइल आंदोलन के दौरान मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद चौक स्थित स्मारक पर दीपक, बबलू एवं आरके सिंह के तसवीरों पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर उदय शंकर ओझा ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर तीनों युवकों ने अपनी जान दी […]
रांची : छात्र युवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में डोमिसाइल आंदोलन के दौरान मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद चौक स्थित स्मारक पर दीपक, बबलू एवं आरके सिंह के तसवीरों पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर उदय शंकर ओझा ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर तीनों युवकों ने अपनी जान दी थी, वे आज भी बरकरार हैं. डोमिसाइल के नाम पर दो करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरे दरजे का नागरिक बनाया जा रहा है. झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड का भी गठन हुआ था, पर वहां इस मसले को बेहतर तरीके से सुलझाया गया.
झारखंड में राजनीतिज्ञों ने इस मुद्दे को उलझा कर रखा है. उमेश तिवारी ने कहा कि किसी भी सरकार ने डोमिसाइल के मुद्दे पर गंभीरता से पहल नहीं की है. कार्यक्रम में संजय सिंह परमार, दीपू वर्मा, नवल किशोर सिन्हा, धर्मराज यादव, दिनेश चौबे, प्रेम साहू, विशाल पांडे, बल्ली राय सहित अन्य उपस्थित थे.
रांची : शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को मेकन कॉलोनी में डोमिसाइल आंदोलन के दौरान मारे गये लोगों को याद किया गया. कैलाश कुजूर, विजय तिग्गा, संतोष कुंवल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसके बाद श्री तिर्की ने मेकन प्रबंधन से वार्ता की. उन्होंने बताया कि प्रबंधन से कई मुद्दों पर सहमति बनी. दैनिक कामगार मजदूरों के परिजनों का इलाज इस्पात अस्पताल में किया जायेगा. कामगारों को भविष्य निधि की सुविधा दोबारा शुरू करने पर प्रबंधन से सहमति बनी है.
बैठक में मेकन प्रबंधन कमेटी की ओर से कार्यपालक निदेशक एपी सिंह, डिप्टी पर्सनल ऑफिसर डीके सिंह, एजीएम विजय खन्ना व प्रतिनिधिमंडल में संजय कच्छप, सुधीर मिंज, रूपचंद केवट, कान्हू कच्छप उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement