17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार ने 73 शीर्ष नक्सलियों पर 8 69 करोड़ रुपये का ईनाम घोषित किया

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य में सक्रिय 73 शीर्ष नक्सली उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर कुल आठ करोड़, 69 लाख रुपये के ईनाम घोषित किये हैं जिसमें सर्वाधिक 25 लाख रुपये का ईनाम उनकी केंद्रीय समिति के सचिव और उसके बराबर ओहदे के उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर दिये जायेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया […]

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य में सक्रिय 73 शीर्ष नक्सली उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर कुल आठ करोड़, 69 लाख रुपये के ईनाम घोषित किये हैं जिसमें सर्वाधिक 25 लाख रुपये का ईनाम उनकी केंद्रीय समिति के सचिव और उसके बराबर ओहदे के उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर दिये जायेंगे.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में सक्रिय 73 शीर्ष नक्सली उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर कुल आठ करोड़, 69 लाख रुपये के ईनाम की स्वीकृति दी है. विज्ञप्ति के अनुसार माओवादियों और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के शीर्ष फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर सुरक्षाकर्मियों को 25 लाख रुपये का ईनाम दिया जायेगा.राज्य सरकार ने ऐसे सोलह शीर्ष उग्रवादियों की पहचान की है जिनकी गिरफ्तारी पर 25 लाख रुपये का ईनाम दिया जायेगा. इनमें माओवादियों की केंद्रीय समिति के सचिव, विशेष क्षेत्र समिति के सदस्य और क्षेत्रीय ब्यूरो के सदस्य शामिल होंगे.

इनके अलावा पीएलएफआई के भी शीर्ष कमांडरों की गिरफ्तारी पर सुरक्षाकर्मियों को 25 लाख रुपये का ईनाम दिया जायेगा. नक्सलियों के क्षेत्रीय समिति के 13 सदस्यों की गिरफ्तारी पर 15 लाख रुपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है. पंद्रह जोनल कमिटी सदस्यों पर 10 लाख रुपये और चौदह सब जोनल समिति के सदस्यों पर भी पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया.
इसके अलावा विभिन्न स्तर के अन्य नक्सली उग्रवादियों पर भी सरकार ने नकद ईनाम घोषित किये हैं. झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने का बीडा उठाया है और इस कदम को उसी प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें