Advertisement
डायवर्सन बहे, मेदिनीनगर-रांची मार्ग ठप
राज्य भर में बुधवार की देर रात से हुई बारिश ने भारी तबाही मचायी है. पलामू, गढ़वा, डालटनगंज, लोहरदगा में सबसे अधिक क्षति हुई है. बारिश से कहीं सड़क, तो कहीं डायवर्सन बह गया है. कई गांवों के संपर्क मुख्यालय से टूट गये हैं. खेतों में पानी भर गया है. फसल को भी काफी नुकसान […]
राज्य भर में बुधवार की देर रात से हुई बारिश ने भारी तबाही मचायी है. पलामू, गढ़वा, डालटनगंज, लोहरदगा में सबसे अधिक क्षति हुई है. बारिश से कहीं सड़क, तो कहीं डायवर्सन बह गया है. कई गांवों के संपर्क मुख्यालय से टूट गये हैं. खेतों में पानी भर गया है. फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इधर, राजधानी में भी रात भर हुई बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. राजभवन की दीवार गिर गयी.
पलामू व लोहरदगा में भारी बारिश, नदियों में उफान, सड़कें डूबी, घरों-मकानों में घुसा पानी
रांची : पलामू के मेदिनीनगर और लोहरदगा जिले में बुधवार को भारी बारिश हुई. नदियों में पानी के दबाव से मेदिनीनगर में दो डायवर्सन बह गये. लहलहे के पास डायवर्सन बहने से मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर दुर्गावती नदी व लब्जी नदी पर बने डायवर्सन भी बह गये. मेदिनीनगर में कई सड़कों पर पानी भर गया. कई मकानों में पानी घुस गया. इधर, लोहरदगा -रांची मुख्य पथ पर शंख नदी पर बनाया जा रहा पुल पहली बारिश में ही तीन फीट धंस गया.
मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर लहलहे के पास संर्कीण पुल था, जिसे तोड़ कर नया पुल बनाया जा रहा है. आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया था. यह डायवर्सन बुधवार की रात तेज बारिश में बह गया. बड़े वाहनों को रांची जाने के लिए अब पांकी-बालूमाथ मार्ग वाया चंदवा होते हुए जाना पड़ रहा है. हालांकि इस मार्ग पर छोटी गाड़ियों का परिचालन खामडीह होकर हो रहा है.
पड़वा, छतरपुर का मुख्यालय से संपर्क कटा
वहीं मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर दुर्गावती नदी व लब्जी नदी पर बना डायवर्सन भी बह गया. इस कारण पड़वा, छतरपुर सहित कई इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
दुर्गावती नदी पर नया पुल का निर्माण हो रहा है. पुराने पुल को तोड़ दिया गया है. डायवर्सन बना था. अब छतरपुर जाने के लिए शाहपुर-गढ़वा मार्ग होते हुए विश्रमपुर सेइटको जाना पड़ेगा. पड़वा के लोगों को मेदिनीनगर आने के लिए पाटन के मेराल होते हुए आना पड़ रहा है.
लोहरदगा-रांची मुख्य पथ पर शंख नदी पर बनाया जा रहा पुल पहली बारिश में ही तीन फीट दब गया. पुल 4.32 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है. पथ निर्माण विभाग के संवेदक कौशल तिवारी इसे बनवा रहे हैं. यहां दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. गुरुवार की सुबह जब लोग निर्माणाधीन पुल की तरफ गये, तो देखा कि पुल एक साइड से दब गया है.
इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ रविशंकर शुक्ला, बीडीओ महेंद्र नाथ मिश्र व सहायक अभियंता निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे और पुल का जायजा लिया. अधिकारियों ने इसकी सूचना रांची मुख्यालय को दे दी. रांची से विशेष जांच दल लोहरदगा भेजा गया है.
गोदरमाना में चार लाख की सड़क बही
गोदरमाना(गढ़वा) : झारखंड व छत्तीसगढ़ को विभाजित करनेवाली कनहर नदी में बारिश के बाद आयी बाढ़ से छत्तीसगढ़ के बलराम जिला के रामानुजगंज क्षेत्र के कई हिस्सों में पानी भर गया. वहीं गोदरमाना में कनहर नदी के किनारे चार लाख की लागत से बनी सड़क बह गयी. रामानुजगंज के सेठ मुहल्ले के कई घरों में पानी भर गया था.
पलामू : घरों में घुसा पानी
– फरदी बांध टूटा, शाहपुर के 50 घरों में पानी घुसा
– हैदरनगर : परता के मुरही नाला पर बीस वर्ष पूर्व बना पुल टूट गया.
– मोहम्मदगंज का रामा साहू बांध, गोबरदाहा बांध, ढोढा चेक डैम टूटा
– चैनपुर का धरती आहर टूटा
– मेदिनीनगर शहर में पहाड़ी मुहल्ला व बैंक कॉलोनी में पानी घुसा
24 घंटे में कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
रांची : मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. रांची में 24 घंटे में 55.7 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया है. वहीं डालटनगंज में 295.3 मिमी वर्षा हुई. वहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बोकारो में 11.7 मिमी व जमशेदपुर में 38.8 मिमी वर्षा हुई. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र काफी सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग, नयी दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में भारी बारिश की संभावना है.
गुरुवार को रांची में 55.7 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक गरज के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने का भी अनुमान लगाया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार, बीच-बीच में बारिश नहीं होने से खेती के लिए यह उपयुक्त है.
झारखंड में देर से मानसून के आने के बाद किसानों को बिचड़ा लगाने का समय मिला. अब वर्षा का पानी बिचड़ा के लिए उपयोगी होगा. 18 व 19 जुलाई को अच्छी वर्षा हो सकती है. आज भी पलामू, गढ़वा आदि इलाके में अच्छी वर्षा हुई. रांची में तेज बारिश से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement