Advertisement
रांची के प्रखंडों में खुलेंगे पांच बालिका आवासीय विद्यालय
रांची : रांची के पांच प्रखंडों में बालिका आवासीय विद्यालय खुलेंगे. मानव संसाधन विकास विभाग की स्वीकृति के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय के लिए जमीन चिह्न्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नये भवन के निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन-पाठन शुरू किया जायेगा. विद्यालयों में प्लस टू स्तर तक […]
रांची : रांची के पांच प्रखंडों में बालिका आवासीय विद्यालय खुलेंगे. मानव संसाधन विकास विभाग की स्वीकृति के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय के लिए जमीन चिह्न्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नये भवन के निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन-पाठन शुरू किया जायेगा. विद्यालयों में प्लस टू स्तर तक की पढ़ाई होगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर इसे खोला जायेगा. विद्यालय का नाम झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय होगा.
विद्यालय संचालन का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी. विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन लिया जायेगा. विद्यालय में एससी-एसटी व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रओं के लिए 75 फीसदी सीट आरक्षित हैं. 25 फीसदी सीट पर भी बीपीएल छात्रओं का नामांकन लिया जायेगा.
स्कूलों में पढ़नेवाली लड़कियों को किताब, भोजन आदि सरकार उपलब्ध करायेगी. नामांकन के लिए ड्रॉप आउट छात्रओं के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. अगस्त से विद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. शिक्षकों की नियुक्ति तक सरकारी विद्यालयों से आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. यहां महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी. इन विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
इन प्रखंडों में खुलेंगे विद्यालय
इटकी, राहे, नगड़ी, रातू व खलारी प्रखंड मेंविद्यालय खोले जायेंगे. विद्यालय भवन बनने तक इटकी में शंकरी उच्च विद्यालय इटकी, राहे में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रवास, नगरी में संत जोसफ मध्य विद्यालय पतराचोली, रातू में कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये बालिका आवासीय छात्रवास व खलारी प्रखंड में खलारी मध्य विद्यालय में आवासीय विद्यालय संचालित किया जायेगा. भूमि चिह्न्ति करने के लिए संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement