29 को राज्य भर के स्कूलों में होगी परीक्षा रांची. नयी शिक्षा नीति के तहत प्लस टू स्तर के विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपलब्धि का सर्वे होगा. इसमें उनके वर्तमान शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली जायेगी. इसके लिए 29 जुलाई को राज्य भर के प्लस टू उच्च विद्यालयों में परीक्षा होगी. परीक्षा एनसीइआरटी के तत्वावधान में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में बुधवार को राज्य के 230 प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में परीक्षा संचालन से संबंधी जानकारी दी गयी. प्रधानाध्यापक को ओएमआर शीट उपलब्ध करायी गयी. प्रत्येक विद्यालय में 11वीं के 45 विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जायेगा. गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी व अंगरेजी विषय का टेस्ट लिया जायेगा. संबंधित विषय के शिक्षकों को भी परीक्षा देनी होगी. परीक्षा के बाद ओएमआर शीट एनसीइआरटी दिल्ली भेजी जायेगी. इसके आधार पर प्लस टू की नयी शिक्षा नीति तैयार की जायेगी. बैठक में जैक के सचिव मोहन चांद मुकिम, संत जॉन्स प्लस टू उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक एके सिंह, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक डॉ मंगला मिश्र ने प्राचार्यों को परीक्षा संचालन की जानकारी दी.
विद्यार्थी के साथ शिक्षकों की उपलब्धि का होगा सर्वे
29 को राज्य भर के स्कूलों में होगी परीक्षा रांची. नयी शिक्षा नीति के तहत प्लस टू स्तर के विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपलब्धि का सर्वे होगा. इसमें उनके वर्तमान शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली जायेगी. इसके लिए 29 जुलाई को राज्य भर के प्लस टू उच्च विद्यालयों में परीक्षा होगी. परीक्षा एनसीइआरटी के तत्वावधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement