रांची : झिरी के लोगों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया. रांची नगर निगम के चार फॉगिंग वाहनों से डंपिंग यार्ड के आसपास में बसी कॉलोनी में फॉगिंग करायी गयी. शाम छह बजे से फॉगिंग शुरू करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो रात आठ बजे तक चला. इधर, कचरे की दरुगध को रोकने के लिए रांची नगर निगम की डिसिल्टिंग मशीन में केमिकल घोल कर कचरा व उसके आसपास के जल जमाव वाले क्षेत्र में छिड़काव किया गया.
ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रभात खबर द्वारा मच्छरदानी में कैद ङिारी के निवासी शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसमें बताया गया था कि किस प्रकार से कचरा डंपिंग के कारण 10 हजार से अधिक लोगों का जीना यहां मुश्किल हो गया है. नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी की मानें, तो ङिारी की समस्या को लेकर निगम गंभीर है. निगम अब नियमित रूप से मोहल्ले में फॉगिंग करायेगा