22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक के दौरान नोक-झोंक

संवाददाता, रांची बरियातू थाना में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक के दौरान पार्षद सुधा देवी के पति संजय सोनी व बरियातू मसजिद कमेटी के पदाधिकारी लोटन चौधरी में नोक- झोंक हो गयी. बैठक में लोटन चौधरी ने कहा वार्ड-चार की पार्षद सुधा देवी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देती. इसी बात पर संजय सोनी […]

संवाददाता, रांची बरियातू थाना में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक के दौरान पार्षद सुधा देवी के पति संजय सोनी व बरियातू मसजिद कमेटी के पदाधिकारी लोटन चौधरी में नोक- झोंक हो गयी. बैठक में लोटन चौधरी ने कहा वार्ड-चार की पार्षद सुधा देवी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देती. इसी बात पर संजय सोनी ने लोटन चौधरी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि संजय सोनी तो शांति समिति का सदस्य भी नहीं है. शांति समिति की अध्यक्षता कर रहे बरियातू थाना प्रभारी ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि यहां साफ-सफाई का मुद्दा नहीं उठना चाहिए. शांति समिति में त्योहार किस प्रकार से शांति पूर्वक मनाया जाये और इस दौरान विधि-व्यवस्था सही रखने पर चर्चा होनी चाहिए. इसके बाद बैठक में आये लोगों ने त्योहार शांति व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया. शांति समिति की बैठक में अंतु तिर्की, कुंदन कुमारी, विपिन सिंह, राजकिशोर, प्रकाश सिन्हा, जलील खान, मदन, जावेद अख्तर, राम चंद्र मुंडा, छोटू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें