रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि राज्य सरकार का काम जल्द ही दिखेगा. कैबिनेट विस्तार में थोड़ा समय लगा. अब सरकार पटरी पर है. काम कर रही है, जल्द ही इसका काम सामने आयेगा. 100 दिन पूरे होंगे, तो कई उपलब्धियां सामने होगी. सभी मंत्री बेहतर काम कर रहे हैं.
झामुमो के साथ हमारा गंठबंधन जारी रहेगा. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं है. हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों ही कहा है कि हमारा गंठबंधन चलेगा. श्री भगत एटीआइ में शब्दार्थ ट्रस्ट के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.