अमन-चैन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखेंफोटो ट्रैक पर है रांची. ईद और रथ यात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय में डीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें अमन-चैन एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जा सके, इसके लिए सहयोग देने की अपील की गयी. डीसी ने बैठक में बताया कि इस बार ईद एवं रथयात्रा एक ही दिन हो सकती हैं. इसके मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सजग रहने की जरूरत है. बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने निर्देश दिया है कि वे शांति समिति के सदस्यों के साथ यह तय कर लें कि सब कुछ ठीक है. इसके साथ ही थाने के पुराने रिकॉर्ड का अध्ययन कर यह तय करें कि क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं और इसका समाधान कैसे करना है. ईद के त्योहार के मौके पर रैफ बल की तैनाती का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बाइकर्स पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. बैठक में केन्द्रीय मुहर्रम कमेटी के अकीलुर्रहमान ने कहा कि मुख्य मसजिदों के सामने ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इस पर डीसी ने उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. मौके पर जयसिंह यादव, मो जफर, उदय शंकर ओझा, मो इसलाम, हाजी अख्तर, विजय साहू ने भी विचार रखे. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा और ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी समेत प्रदीप राय बाबू, भास्कर वर्मा, संजय सिन्हा गोपू, गोबरा उरांव, मो गद्दी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, अपर नगर आयुक्त, सिविल सर्जन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ईद और रथ यात्रा को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक
अमन-चैन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखेंफोटो ट्रैक पर है रांची. ईद और रथ यात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय में डीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें अमन-चैन एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जा सके, इसके लिए सहयोग देने की अपील की गयी. डीसी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement