15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण समिति ने राइस मिल का निरीक्षण किया

….एक तसवीर है…..आसपासतुलस्यान राइस मिल, टाटीसिलवेसंवाददाता, रांचीविधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति ने टाटीसिलवे रियाडा एरिया फेज-दो स्थित तुलस्यान राइस मिल का निरीक्षण किया. प्रदूषण संबंधी ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद वहां पहुंची समिति ने पाया कि मिल में इंवायरमेंट ट्रिटमेंट प्लांट (इटीपी) नहीं है. वहीं मिल के बाहर मिल का कचरा लदा […]

….एक तसवीर है…..आसपासतुलस्यान राइस मिल, टाटीसिलवेसंवाददाता, रांचीविधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति ने टाटीसिलवे रियाडा एरिया फेज-दो स्थित तुलस्यान राइस मिल का निरीक्षण किया. प्रदूषण संबंधी ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद वहां पहुंची समिति ने पाया कि मिल में इंवायरमेंट ट्रिटमेंट प्लांट (इटीपी) नहीं है. वहीं मिल के बाहर मिल का कचरा लदा ट्रैक्टर खड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि यह कचरा पास के उनके खेतों में डाला जाता है. इससे चतरा व पुराना चतरा बस्ती के 25-30 एकड़ खेत बंजर हो गये हैं. समिति के सभापति योगेश्वर महतो के नेतृत्व में टीम में शामिल सदस्यों गोड्डा के विधायक रघुनंदन मंडल तथा खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने मिल व इसके आसपास का निरीक्षण किया. समिति ने मौके पर मौजूद नामकुम बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि वे नोटिस देकर मिल को इटीपी लगाना सुनिश्चित करें. स्थानीय ग्रामीणों सुमित महतो, सोहन पाहन, रोहित महतो, रघुनाथ महली, अजय महतो, विक्रम व दिनेश सहित सिकंदर अंसारी ने समिति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें