30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेवजह कीमोथेरपी देने वाले डॉक्टर को 45 साल की जेल

डिट्रॉइट. अपने मरीजों को ब्लड कैंसर का मरीज बता कर बेवजह कीमोथेरपी करने वाले एक डॉक्टर को अमेरिका में 45 साल की सजा हुई है. डॉक्टर यह सब इसलिए करता था, ताकि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करके कमाई कर सके. मिशिगन के डिट्रॉइट में डॉक्टर फरीद फाटा ने करीब 553 मरीजों को बिना वजह इंजेक्शन या […]

डिट्रॉइट. अपने मरीजों को ब्लड कैंसर का मरीज बता कर बेवजह कीमोथेरपी करने वाले एक डॉक्टर को अमेरिका में 45 साल की सजा हुई है. डॉक्टर यह सब इसलिए करता था, ताकि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करके कमाई कर सके. मिशिगन के डिट्रॉइट में डॉक्टर फरीद फाटा ने करीब 553 मरीजों को बिना वजह इंजेक्शन या इन्फ्यूजन दिये. सितंबर में 50 साल के डॉक्टर ने स्वीकार कर लिया था कि उसने मरीजों को गलत डायग्नोज करके झूठ कहा कि उन्हें ब्लड कैंसर है.फाटा ने 13 मेडिकेयर फ्रॉड, 2 मनी लॉन्ड्रिंग और पेमेंट रिसीव करने के लिए साजिश रचने की बात भी मान ली थी. फाटा को जब 45 साल की सजा सुनाई गयी, तब उसने भावुक होते हुए खेद प्रकट किया. सीएनएन के मुताबिक उसने वहां मौजूद लोगों की तरफ मुंह किया और कहा, मैंने शपथ और अपने मरीजों के भरोसे को तोड़ा है. मुझे नहीं पता कि इन जख्मों को कैसे भरा जा सकता है. सरकारी वकीलों ने डॉक्टर फरीद को देश के इतिहास का सबसे बुरा धोखेबाज बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें