15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे टीपीसी उग्रवादी, तीन जिले की पुलिस को थी निर्भय की तलाश

रांची: खलारी पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर टीपीसी के तीन उग्रवादियों को डकरा के मोहननगर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम गोपाल गंझू उर्फ निर्भय, सनेस कुमार चौहान व शंकर गंझू हैं. उनके पास से पुलिस ने लेवी के रूप में वसूले गये एक लाख रुपये नकद समेत एक पिस्तौल, एक […]

रांची: खलारी पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर टीपीसी के तीन उग्रवादियों को डकरा के मोहननगर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम गोपाल गंझू उर्फ निर्भय, सनेस कुमार चौहान व शंकर गंझू हैं. उनके पास से पुलिस ने लेवी के रूप में वसूले गये एक लाख रुपये नकद समेत एक पिस्तौल, एक बोलेरो वाहन व अन्य सामान बरामद किये हैं. सभी उग्रवादी बोलेरो से शुक्रवार की रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उद्देश्य से घूम रहे थे.
शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि निर्भय ने पूछताछ में अपने संगठन में शामिल अन्य सदस्यों समेत टीपीसी के उग्रवादी सागर का नाम बताया है. सभी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार शंकर गंझू टीपीसी के उग्रवादियों तक सूचना पहुंचाने और लेवी वसूली का काम करता था. निर्भय ने पूछताछ में ओरमांझी के कुच्चू में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला समेत क्लासिक कोल कंपनी की साइट पर फायरिंग की बात स्वीकारी है. वर्ष 2014 में रेलवे कंस्ट्रक्शन की साइट पर भी हमले में वह शामिल था. एसएसपी के अनुसार कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला और लेवी के रुपये के विवाद को लेकर हुआ था. लेकिन क्लासिक कोल कंपनी से कितने की लेवी मांगी गयी थी, इसकी जानकारी निर्भय ने नहीं दी है. उसने बताया है वह सागर के निर्देश पर काम करता था. निर्भय का कार्य क्षेत्र पिपरवार, खलारी, बुढ़मू, पिठोरिया और ओरमांझी था. छापेमारी में खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, खलारी सर्किल इंस्पेक्टर आरके रमन, खलारी थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
रामगढ़ व चतरा पुलिस को तलाश
एसएसपी के अनुसार रमगढ़ और चतरा में भी निर्भय के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी है. दोनों जिलों की पुलिस को उसकी तलाश है. निर्भय किन लोगों से लेवी वसूलता था और उसके पास से बरामद रुपये किसके थे, इस सवाल पर एसएसपी ने बताया कि जिस व्यवसायी से लेवी की वसूली की गयी थी, अभी उसके नाम का खुलासा सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.
कारोबारियों से वसूलता था लेवी
खलारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्भय कोयला कारोबार के साथ दूसरे व्यवसाय से भी जुड़ा था. वह कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर से अपने सहयोगियों के जरिये लेवी वसूलने का भी काम करता था. निर्भय अभी तक कई लोगों से लेवी की वसूली कर चुका है.
बरामद सामानों की सूची : एक देशी पिस्तौल, .315 बोर की पांच जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य, एक बोलेरो (जेएच-01ए-वी- 9122), तीन मोबाइल फोन व लेवी का एक लाख रुपये नकद .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें