30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निगरानी ब्यूरो में दर्ज हैं मामले

बिहार निगरानी ब्यूरो की ओर से झारखंड निगरानी ब्यूरो को प्रभार लेने का किया गया था अनुरोध वर्ष 1978 से लेकर वर्ष 2000 के बीच दर्ज हुए थे बिहार निगरानी ब्यूरो में मामले रांची : बिहार निगरानी ब्यूरो में 230 ऐसे अफसरों के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज है, जो झारखंड में पूर्व में पदस्थापित थे. […]

बिहार निगरानी ब्यूरो की ओर से झारखंड निगरानी ब्यूरो को प्रभार लेने का किया गया था अनुरोध
वर्ष 1978 से लेकर वर्ष 2000 के बीच दर्ज हुए थे बिहार निगरानी ब्यूरो में मामले
रांची : बिहार निगरानी ब्यूरो में 230 ऐसे अफसरों के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज है, जो झारखंड में पूर्व में पदस्थापित थे. इन मामलों की जांच झारखंड निगरानी ब्यूरो से कराने का अनुरोध बिहार निगरानी ब्यूरो ने किया था.
लेकिन झारखंड निगरानी ब्यूरो, मंत्रिमंडल निगरानी विभाग की अनुमति के बगैर कोई जांच आरंभ नहीं कर सकती. मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के पास भी बिहार निगरानी में दर्ज मामलों की जानकारी है, लेकिन अभी तक सरकार के स्तर से मामलों की जांच शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के अधिकारियों की जांच शुरू करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस वजह से अभी तक मामले की जांच शुरू नहीं हो सकी है.
उल्लेखनीय है कि एकीकृत बिहार में झारखंड के विभिन्न विभागों के कई अफसरों/ कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में निगरानी ब्यूरो में मामले दर्ज किये गये थे. सभी मामले वर्ष 1978 से लेकर वर्ष 2000 के बीच दर्ज किये गये थे. झारखंड निगरानी के अधिकारियों का कहना है कि जब तक मंत्रिमंडल निगरानी विभाग से अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक बिहार निगरानी ब्यूरो में दर्ज मामलों की जांच शुरू नहीं की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें