15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने हत्या की बात स्वीकारी, हथियार व खोखा बरामद

संवाददाता, रांची रीना सिंह के पति गुड्डू सिंह ने हत्या की बात स्वीकार की है. पंडरा पुलिस ने उसके बताये अनुसार अलमारी के नीचे से हथियार और एक 7.65 का खोखा बरामद किया है. घर में अवैध रूप से गुड्डू सिंह कट्टा रखता था. उसने पुलिस को बताया कि हमेशा पत्नी उसे छोटी-छोटी बात पर […]

संवाददाता, रांची रीना सिंह के पति गुड्डू सिंह ने हत्या की बात स्वीकार की है. पंडरा पुलिस ने उसके बताये अनुसार अलमारी के नीचे से हथियार और एक 7.65 का खोखा बरामद किया है. घर में अवैध रूप से गुड्डू सिंह कट्टा रखता था. उसने पुलिस को बताया कि हमेशा पत्नी उसे छोटी-छोटी बात पर टोकती थी. रोज-रोज की रोक-टोक से वह परेशान हो गया था. वह हमेशा पत्नी को इस प्रकार की रोक-टोक करने के लिए मना करता था. गुरुवार को भी उनलोगों में काफी बकझक हुआ था. पत्नी फुआ के शव के अंतिम संस्कार में शामिल होकर कर लौटा ही थी, उसके बाद विवाद होने लगा, तो गुस्से में पति ने घर में रखा हथियार निकाला और सटा कर गोली मार दी. उसे दहेज के लिए हत्या (धारा-304 बी)करने व अवैध हथियार रखने (27 आर्म्स एक्ट) के मामले में पुलिस ने जेल भेजा है. पति को कोर्ट से मिली दाह संस्कार के लिए राहतरीना देवी के भाई संतोष सिंह ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके आधार पर पति गुड्डू सिंह को जेल भेज दिया गया. अदालत ने पति को दाह संस्कार के एक दिन की राहत दी है. हालांकि गुड्डू सिंह की ओर से अदालत में श्राद्ध कर्म पूरा होने तक यानी 13 दिन तक राहत दिये जाने की मांग की गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव ले आये थे मायके वालेकिशोरगंज के आनंद नगर में रीना देवी का मायके है. पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वाले ले आये थे और किशोर गंज के पास शव को रख कर जाम कर दिया था. उनलोगों की मांग थी कि गुड्डू सिंह व रीना सिंह के पुत्र लक्ष्य को मायके वालों के हवाले कर दिया जाये और उसके लालन-पालन की जिम्मेवारी मायके वालों को दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें