एजेंसियां, बीजिंगअमूमन एक पत्नी अपने पति को एक ऐसे शख्स के रूप में देखती है जिसे उनकी चिंता और परवाह होती है. जिसके होते हुए उसे किसी से डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर वही पति, पत्नी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करे तो?चीन में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है, जहां पति की वजह से एक पत्नी यह कहने को मजबूर हो गयी है कि उसका शरीर बिकाऊ है. चीनी भाषा में ‘आइ वांट टू सेल माय बॉडी’ नाम की तख्ती गले में लटकाकर घूम रही यह महिला पागल नहीं है. चीन के शिनजियांग प्रांत में अधेवस्त्र पहन कर घूम रही इस लड़की की कहानी आपको वाकई सोचने पर मजबूर कर देगी.यह है मामलासिर झुकाये यह महिला लगातार आंसू बहा रही है. यह कठोर और निर्मम सजा उसके पति ने ही उसे दी है. इतना ही नहीं उसने उसे मारा और शराब के नशे में उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. इस महिला का नाम वैंग नी है. 33 साल की वैंग नी के पति जैंग ने उस पर आरोप लगाया कि उसके दूसरे मदार्ें के साथ भी संबंध हैं. वैंग को शर्मिंदा होते देखने के लिए जैंग उसी के पीछे कार में बैठा रहा और धीरे-धीरे उसके पीछे-पीछे चलता रहा. इस हैरतअंगेज घटना के बाद, पति जैंग की ओर से एक माफी पत्र प्रकाशित कराया गया है.बेटा न होने की शिकायतस्थानीय मीडिया के अनुसार, इस जोड़े की दो बेटियां है और करीब 10 साल पहले उनकी शादी हुई थी. जैंग काफी देर तक काम करता है और परिवार के लिए उसके पास समय की कमी है. उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे शहर में रहते हैं. इनके जानने वालों का कहना है कि जैंग को वैंग से बेटा न होने की शिकायत है. माफी पत्र में इस टूटते संबंध को सुधारने की कोशिश दिखती है. हालांकि उसके बाद वैंग और जैंग का क्या हुआ यह पता नहीं चल सका है.
जब इस चीनी महिला को कहना पड़ा – आइ वांट टू सेल माय बॉडी
एजेंसियां, बीजिंगअमूमन एक पत्नी अपने पति को एक ऐसे शख्स के रूप में देखती है जिसे उनकी चिंता और परवाह होती है. जिसके होते हुए उसे किसी से डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर वही पति, पत्नी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करे तो?चीन में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है, जहां पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement