23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां हाथ डालो,वहीं भ्रष्टाचार : मुख्यमंत्री

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को भ्रष्टाचार विरासत में मिला है. पिछले 14 वर्षो में झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. इससे कोई भी विभाग अछूता नहीं है. सभी विभागों में इसकी जड़ें फैली हुई हैं. जहां हाथ डालो, वहीं भ्रष्टाचार है. अगर सभी मामलों की जांच करने लगें, तो पांच […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को भ्रष्टाचार विरासत में मिला है. पिछले 14 वर्षो में झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. इससे कोई भी विभाग अछूता नहीं है. सभी विभागों में इसकी जड़ें फैली हुई हैं. जहां हाथ डालो, वहीं भ्रष्टाचार है. अगर सभी मामलों की जांच करने लगें, तो पांच साल लग जायेंगे. मुख्यमंत्री बुधवार को अपने आवास पर कार्यकर्ता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
छह माह में सकारात्मक पहल हुई : उन्होंने कहा : झारखंड में गड़बड़ियां और गड्ढों की भरमार है. राज्य में मानव संसाधन की कमी है. जिले से लेकर सचिवालय तक में कर्मियों की कमी है. पर्याप्त संख्या में शिक्षक और डॉक्टर नहीं हैं. सरकार ने पिछले छह माह में इसे लेकर सकारात्मक पहल की है. एक साल के अंदर सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
उठाये गये हैं ठोस कदम : मुख्यमंत्री ने कहा : भविष्य में भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके, इसे लेकर ठोस कदम उठाये गये हैं. पारदर्शी शासन को लेकर जनहित से जुड़े काम को ऑनलाइन करने की व्यवस्था की जा रही है. 15 नवंबर तक योजनाओं को ऑनलाइन करने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
नीतीश पर साधा निशाना : रघुवर दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. कहा : नीतीश कुमार की जमीन खिसक रही है. वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. नीतीश कुमार विश्वसघात करनेवाले नेता हैं. अपने स्वार्थ के कारण पहले लोकदल, समता पार्टी, जनता दल और अब जदयू से जुड़े हैं. बिहार की बदहाली का कारण है नीतीश का सत्ता प्रेम है. इसी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राजद और कांग्रेस के साथ समझौता किया है. मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वह 15 दिनों में साबित करें कि कैसे सरकार वाट्सएप पर चल रही है. अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो बिहार और झारखंड की जनता से माफी मांगे. भाजपा बिहार में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.
चांडिल में भी है सोने का भंडार
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा : तमाड़ ही नहीं, चांडिल में भी सोने का भंडार है. इसे लेकर रिसर्च किया जा रहा है. प्रकृति ने झारखंड को बहुत कुछ दिया है. यहां पर खनिजों की भरमार है. पिछले 14 साल में भू संपदा और मानव दल में सामंजस्य नहीं होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पाया है. अगले चार साल के अंदर झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा.
विरासत में मिला है यह
अगर सभी मामलों की जांच
करूं, तो पांच साल लग जायेंगे
राज्य में गड़बड़ियां और गड्ढों की भरमार
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर उठाये गये ठोस कदम
15 नवंबर तक जनहित से जुड़े कामों को किया जायेगा ऑनलाइन
एक साल में सभी कमियों को दूर करेगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें