22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले

रांची: कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी. आलम ने हज कमेटी के चेयरमैन मंजूर अंसारी को राज्य मंत्री का दर्जा दिलाने और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में हज कमेटी के चेयरमैन को राज्य मंत्री […]

रांची: कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी. आलम ने हज कमेटी के चेयरमैन मंजूर अंसारी को राज्य मंत्री का दर्जा दिलाने और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में हज कमेटी के चेयरमैन को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाता था, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष को न तो सुविधाएं प्रदान की जा रही है और नहीं राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.
आलम ने बरहरवा प्रखंड को जामताड़ा में शामिल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि बरहरवा फिलहाल साहेबगंज में पड़ता है. साहेबगंज से इसकी दूरी 90 किलोमीटर है. वहीं जामताड़ा से इसकी दूरी मात्र 20 किलोमीटर है. इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने क्षेत्र की बिजली समस्याओं पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिनों के अंदर बिजली की समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा.
पार्षद के इलाज के लिए मांगी आर्थिक मदद
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पार्षद सरोज गाड़ी के इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद की अपील की. श्री विजयवर्गीय ने बताया कि दुर्घटना में पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. अब तक इलाज में लगभग 10 लाख रुपये खर्च हो गये हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में सरकार की ओर से उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जाये. इस पर मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
20 लाख तक के काम ग्रामसभा से कराये जायें
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शिवधारी राम ने मनरेगा के तहत होने वाले कामों में नियमों को शिथिल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नियमों को शिथिल करते हुए मेटल ओर मोरम के भी काम को इसमें शामिल कराना चाहिए. ऐसा कर हम ग्रामीण इलाकों में मजबूत सड़क बना सकते हैं. श्री राम ने 20 लाख के काम बिना टेंडर के ग्राम सभा के माध्यम से कराने का भी आग्रह किया.
सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग
पूर्व सांसद जोरावर राम ने मुख्यमंत्री से मिल कर चतरा में सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की. उन्होंने क्षेत्र में लघु सिंचाई योजनाएं शुरू करने का आग्रह किया. कहा गया कि सिंचाई सुविधा नहीं होने के कारण यहां से लोगों का पलायन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें