निर्मल भारत अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेयासी पंचायत का चयन डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था़.
इसके बाद यहां एक अभियान की तरह प्रत्येक आवास में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी, जिसमें कुछ राशि मनरेगा की भी लगी और लाभुकों से भी अंशदान लिया गया और पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम जल समिति बीडीओ, बीपीओ, रोजगार सेवक व ग्रामीणों के सहयोग से डेढ़ साल मे यहां 1099 शौचालय बन कर तैयार है़ साथ ही करीब 90 प्रतिशत शौचालय का ग्रामीण प्रयोग भी कर रहे हैं.