22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य

मामला अवैध कोयला कारोबारियों को बचाने कानिगरानी ने कहा था पुलिस अधीक्षकों ने नरमी बरती हैवरीय संवाददाता, रांचीबोकारो जिला में कोयला चोरी के दर्ज पांच मामलों में अवैध कोयला कारोबारियों को मदद पहुंचाने में पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ साक्ष्य नहीं है. बोकारो डीआइजी ने इससे संबंधित जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी है. सूत्रों के […]

मामला अवैध कोयला कारोबारियों को बचाने कानिगरानी ने कहा था पुलिस अधीक्षकों ने नरमी बरती हैवरीय संवाददाता, रांचीबोकारो जिला में कोयला चोरी के दर्ज पांच मामलों में अवैध कोयला कारोबारियों को मदद पहुंचाने में पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ साक्ष्य नहीं है. बोकारो डीआइजी ने इससे संबंधित जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले में अवैध कोयला कारोबारियों को मदद पहुंचाने के लिए दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि बोकारो के चार मामलों (चास थाना कांड संख्या-46/2008, 54/2008, 56/2008 और चंदनकियारी थाना कांड संख्या-14/2008) की जांच निगरानी विभाग ने की थी. जांच में निगरानी विभाग ने अवैध कोयला कारोबारियों को बचाने के लिए दारोगा रैंक के चार पुलिस पदाधिकारियों को दोषी पाया था. बाद में लोकायुक्त ने इन मामलों में आरोपी बनाये गये अवैध कोयला कारोबारियों को बचाने में सीनियर पुलिस अफसरों की भूमिका की जांच का आदेश निगरानी विभाग को दिया था. लोकायुक्त के आदेश पर निगरानी विभाग ने निगरानी ने जांच की और रिपोर्ट सरकार को दी थी, जिसमें कहा गया था कि इंस्पेक्टर व डीएसपी के अलावा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों ने भी आरोपियों के विरुद्ध नरमी बरती है. निगरानी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने बोकारो डीआइजी को इस आरोप की जांच का आदेश दिया था कि किन-किन पुलिस अधीक्षकों ने किस तरह कोयला चोरी करने के आरोपियों को मदद पहुंचायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें