बाराबंकी. अपने पति को छुड़ाने के लिए रिश्वत देने से इनकार करने पर सोमवार को पुलिस थाने में कथित रूप से पुलिसकर्मियों पर जला कर मारने का आरोप लगाने वाली महिला व एक स्थानीय पत्रकार की मां ने मंगलवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं. एसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि घायल महिला नीतू द्विवेदी की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी. महिला ने आरोप लगाया था कि पति को थाने से रिहा कराने के लिए पुलिस कर्मियों को रिश्वत न देने पर उन्होंने उसे जला दिया. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. क्या है मामलापुलिस का कहना है कि थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों की कथित अभद्रता और गाली-गलौज से क्षुब्ध होकर महिला ने स्वयं आग लगा कर आत्मदाह की कोशिश की. लेकिन, पीडि़ता ने पुलिस थाना प्रभारी और उप निरीक्षक पर अपने पति की रिहाई के एवज में बतौर रिश्वत मांगे गये एक लाख रुपये देने से इनकार करने के बाद उसे आग लगा देने का आरोप लगाया था.
पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से जलायी गयी महिला की मौत, जांच के आदेश
बाराबंकी. अपने पति को छुड़ाने के लिए रिश्वत देने से इनकार करने पर सोमवार को पुलिस थाने में कथित रूप से पुलिसकर्मियों पर जला कर मारने का आरोप लगाने वाली महिला व एक स्थानीय पत्रकार की मां ने मंगलवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement