Advertisement
डॉ मुखर्जी के बलिदान को नहीं भूला जा सकता : रघुवर
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ मुखर्जी देश के महान राष्ट्रभक्त थे. इनके […]
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ मुखर्जी देश के महान राष्ट्रभक्त थे. इनके बलिदान को भाजपा कभी भूल नहीं सकती. डॉ मुखर्जी पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में एकमात्र गैर कांग्रेसी मंत्री थे.
मंत्री रहते हुए उन्होंने नेहरू के तुष्टिकरण नीति के खिलाफ आवाज उठायी. हमें नहीं भूलना चाहिए कि कश्मीर में अलग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हुआ करते थे. कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट लेने की व्यवस्था थी. डॉ मुखर्जी ने इस व्यवस्था का विरोध किया और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर में बिना परमिट के प्रवेश किया. कश्मीर सरकार ने डॉ मुखर्जी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. जेल में ही डॉ मुखर्जी की रहस्यमय मृत्यु हो गयी.
इस कार्यक्रम में सीमा शर्मा, डॉ सूर्यमणि सिंह, कमाल खां, संजय कुमार जायसवाल, सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्र, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, अजय नाथ शहदेव, अमृतेष चौहान, प्रमोद मिश्र समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement