13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामदल का राज्यव्यापी प्रदर्शन 21 को

रांची . जन मुद्दों को लेकर वाम दल संयुक्त रूप से 21 जुलाई को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. माकपा कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वर्तमान सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, श्रम कानून, खनन अधिनियम की आलोचना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापन के अलावा नागरिकों के अधिकारों […]

रांची . जन मुद्दों को लेकर वाम दल संयुक्त रूप से 21 जुलाई को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. माकपा कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वर्तमान सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, श्रम कानून, खनन अधिनियम की आलोचना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापन के अलावा नागरिकों के अधिकारों पर हमला हो रहा है. सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति में विलंब हो रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में दिया जा रहा है. बैठक में माले नेता अरुण पांडेय के हत्या की निंदा की गयी. बैठक में माले के जनार्दन प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, माकपा के गोपीकांत बख्शी, राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रकाश विप्लव, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, एसयूसीआइ के रॉबिन, सिद्धेश्वर सिंह, मासस के हलधर महतो, सुशांत मुखर्जी, भाकपा के अजय सिंह, आरएसपी के राधाकांत झा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें