if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुनय झा ने यूपीएससी में लाया 57वां स्थान (पढ़ लें)

– आइआइटी रूड़की से किया है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा संस्कृति स्कूल दिल्ली से पास की- पिछले वर्ष सिविल सर्विस में लाया था 145वां स्थानसंवाददाता, देवघरयूपीएससी की परीक्षा में देवघर के अनुनय झा ने 57वां स्थान हासिल किया है. अनुनय की सफलता से परिवार व समाज के लोगों में काफी खुशी […]

– आइआइटी रूड़की से किया है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा संस्कृति स्कूल दिल्ली से पास की- पिछले वर्ष सिविल सर्विस में लाया था 145वां स्थानसंवाददाता, देवघरयूपीएससी की परीक्षा में देवघर के अनुनय झा ने 57वां स्थान हासिल किया है. अनुनय की सफलता से परिवार व समाज के लोगों में काफी खुशी है. अनुनय के पिता नित्यानंद झा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई में प्रिंसिपल कमिश्नर तथा मां अलका झा इंडियन पोस्टल सर्विस दिल्ली में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. अनुनय के प्रेरणास्रोत माता-पिता है. उन्होंने आइआइटी रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है तथा लक्ष्य सिविल सर्विस में जाने का था. पहले प्रयास में पिछले वर्ष सिविल सर्विस की परीक्षा में 145वां स्थान हासिल किया था. पिता ने दूरभाष पर बताया कि बेटे की सफलता से काफी प्रसन्न हैं. मेरी इच्छा देवघर आकर बाबा की पूजा करने की है. पूरे समाज को बधाई देता हूं. साथ ही पंडा समाज का सदा ऋणी रहूंगा. अनुनय की शिक्षा दिल्ली में हुई. संस्कृति स्कूल दिल्ली से 10वीं की परीक्षा वर्ष 2006 में 97 फीसदी अंक से तथा 12वीं की परीक्षा वर्ष 2008 में 95.8 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया. चाचा गणेश चंद्र मिश्र बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हुए हैं. भतीजे की सफलता पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. अनुनय के दादा स्व विद्यानंद मिश्रा समाज के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. चाचा कहते हैं कि मां-पिता के आशीर्वाद से परिवार में काफी खुशहाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें