Advertisement
चंद्रप्रकाश, विदेश व इरफान को नोटिस
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस पीपी भट्ट की अदालत ने शुक्रवार को विभिन्न चुनाव याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पांकी के विधायक विदेश सिंह, रामगढ़ के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी व अन्य के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. कुशवाहा शशि भूषण मेहता की ओर से प्रतिवादी विदेश सिंह […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस पीपी भट्ट की अदालत ने शुक्रवार को विभिन्न चुनाव याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पांकी के विधायक विदेश सिंह, रामगढ़ के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी व अन्य के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
कुशवाहा शशि भूषण मेहता की ओर से प्रतिवादी विदेश सिंह व अन्य के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर अदालत ने सुनवाई करते हुए कहा कि अभी अखबार में नोटिस प्रकाशित करने की जरूरत नहीं है. रजिस्टर्ड पोस्ट से नोटिस उनके पते पर भेजा जाये. मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तिथि निर्धारित की.
प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल व रिटर्निग ऑफिसर की तरफ से अधिवक्ता डॉ अशोक कुमार सिंह ने पैरवी की. वहीं, शंकर चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रतिवादी विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी व जिन प्रतिवादियों ने नोटिस नहीं लिया है, उन्हें नोटिस भेजने का निर्देश दिया.
वीरेंद्र मंडल की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादी विधायक इरफान अंसारी को फिर से नोटिस भेजने का निर्देश दिया. अदालत पहले भी उक्त प्रतिवादी के खिलाफ नोटिस जारी कर चुका है. अदालत ने चंपई सोरेन के खिलाफ दायर गणोश महली की याचिका में त्रुटियों को दूर करने के लिए समय दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement