Advertisement
राज्यसभा चुनाव. निर्दलीय का वोट झटक गयी भाजपा, बसपा ने भी चौंकाया, विपक्ष को उम्मीद से कम वोट मिले
रांची : गुरुवार को सुबह से ही विधानसभा में गहमागहमी थी. राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में एनडीए का दबदबा रहा. एनडीए ने दो वोट का इजाफा भी कर लिया. वहीं, विपक्ष के खेमे में उम्मीद से दो वोट कम ही पड़े. विपक्ष में झामुमो, झाविमो और कांग्रेस साथ-साथ जरूर रही, […]
रांची : गुरुवार को सुबह से ही विधानसभा में गहमागहमी थी. राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में एनडीए का दबदबा रहा. एनडीए ने दो वोट का इजाफा भी कर लिया.
वहीं, विपक्ष के खेमे में उम्मीद से दो वोट कम ही पड़े. विपक्ष में झामुमो, झाविमो और कांग्रेस साथ-साथ जरूर रही, पर इस बार राज्यसभा चुनाव में इधर-उधर का खेल नहीं हुआ. निर्दलीय विधायक गीता कोड़ा और बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने चौंकाया. गीता कोड़ा यूपीए फोल्डर छोड़ कर एनडीए फोल्डर के साथ आयीं. वहीं बसपा के विधायक ने पहली प्राथमिकता में एमजे अकबर और दूसरी प्राथमिकता का वोट हाजी हुसैन अंसारी को दिया.
बसपा विधायक की पहली प्राथमिकता का मत ही मान्य हुआ. चुनाव को लेकर एनडीए खेमा आश्वस्त और उत्साहित था. संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय सुबह 8.30 बजे से ही विधानसभा में जमे थे. वे मुख्यमंत्री आवास में एनडीए की बैठक में जाने के बजाय सीधे विधानसभा पहुंचे. सरयू राय ने पहला वोट डाला. इसके बाद मंत्री राज पलिवार वोट डालने पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ 10.30 तक एनडीए का पूरा दल-बल विधानसभा पहुंच गया था. विधायकों ने एक-एक कर वोट डाले. एनडीए विधायक 11.15 तक वोट डाल कर निश्चिंत हो गये.
वहीं, स्पीकर दिनेश उरांव सबसे आखिरी में करीब 11.20 बजे वोट डालने पहुंचे. झामुमो विधायकों ने सबसे आखिरी में वोट डाले.
विपक्ष की ओर से अरूप-राजकुमार ने पहले वोट दिया : विपक्ष की ओर से सबसे पहले मासस विधायक अरूप चटर्जी और राजकुमार यादव वोट देने पहुंचे. इन विधायकों को विपक्ष के दूसरे विधायकों का इंतजार नहीं था. वहीं, झाविमो विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम साथ वोट देने पहुंचे. झामुमो विधायक ने भी एक साथ वोट डाला. प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के साथ विधायक वोट डालने पहुंचे थे.
राज्य के राजदूत के रूप में काम करेंगे एमजे अकबर : सरयू : संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि विपक्ष को उम्मीदवार नहीं देना चाहिए था. सर्व सम्मति से एमजे अकबर का चयन होता, तो देश में अच्छा संदेश जाता. सरकार विपक्ष को साथ लेकर चलना चाहती है. हम योजना के क्रियान्वयन में मिल कर काम करना चाहते हैं. पूरी पारदर्शिता रखना चाहते हैं.
श्री राय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बाहर का कोई मामला नहीं है. एमजे अकबर राज्य के राजदूत के रूप में काम करेंगे. झारखंड की छवि को बेहतर बनायेंगे. उन्होंने खुद भी कहा है कि वे नहीं, उनका काम बोलेगा. भाजपा ने एक अच्छे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया.
स्थानीयता की बात नहीं, एमजे अकबर अच्छे उम्मीदवार हैं : गीता
निर्दलीय विधायक गीता कोड़ा ने कहा है कि एमजे अकबर अच्छे आदमी हैं. राज्यसभा चुनाव में स्थानीयता की कोई बात नहीं है. हम भारतीय हैं. इसमें सभी लोग भाग ले सकते हैं. हमें उम्मीद है कि एमजे अकबर झारखंड के लिए अच्छा काम करेंगे.
चुनाव आयोग केंद्र सरकार से प्रभावित है : हेमंत
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में गलत परिपाटी शुरू की है. हमने ऐसा चुनाव पहले कभी नहीं देखा था. वोटर लिस्ट से भ्रम फैलाया जा रहा है. वोटर लिस्ट में भाजपा के विधायक को जेएमएम का दिखाया गया है. हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
चुनाव रद्द किया जाना चाहिए था, लेकिन लगता है कि चुनाव आयोग भी केंद्र सरकार से प्रभावित है. स्वच्छ मतदान होना चाहिए, लेकिन गलत राजनीति हुई है.
एमजे अकबर की जीत पर भाजपा नेताओं ने जताया हर्ष
भाजपा नेताओं ने एमजे अकबर की जीत पर हर्ष जताया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर की जीत देश व राज्य के विकास और प्रगति को समर्पित है.
उन्होंने कहा कि श्री अकबर के अनुभव एवं योजना का लाभ राज्य की जनता को मिलेगा. राज्यसभा उप चुनाव में एनडीए और मजबूत हुआ है.
सांसद सुनील सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, सीमा शर्मा, बिरंची नारायण, मंजु रानी, अशोक कुमार, बालमुकुंद सहाय, शैलेंद्र सिंह, आशा लकड़ा, भूपन साहू, प्रदीप वर्मा, महेश पोद्दार, गामा सिंह, अजय मारू, कमाल खां, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, प्रतुल शाहदेव, रविनाथ किशोर, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो काजिम, तारिक इमरान, इसरार खान, अनवर हयात समेत कई नेताओं ने श्री अकबर की जीत पर हर्ष जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement