नयी दिल्ली. ललित मोदी विवाद में ‘हर दिन’ नये घटनाक्रम के सामने आने और विभिन्न स्रोतों से जानकारी आने का दावा करते हुए माकपा ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं से जुड़े पूरे मामले की अदालत द्वारा गठित विशेष जांच टीम से गहन जांच कराये जाने की बुधवार को मांग की. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि विवाद से जुड़े भाजपा नेताओं को अपने सरकारी पदों से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि माकपा ललित मोदी मुद्दे पर संसद के आगामी सत्र में ‘उसी रुख’ पर कायम रहेगी. सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे को उनके पदों से हटाये जाने पर जीएसटी विधेयक के पारित होने में समर्थन देने के संबंध में सरकार को कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर पेशकश किये जाने की रिपोर्टों पर माकपा नेता ने कहा, ‘मैं ऐसे किसी प्रस्ताव से अवगत नहीं हूं. अगर आप लोगों को उनकी राजनीतिक अनैतिकता के लिए जवाबदेह बनाना चाहते हैं, तो आप वास्तव में सौदा नहीं कर सकते. देश का कानून लागू होगा.”निश्चित रूप से, कुछ या अन्य स्रोत से (सरकार में) ‘फीडिंग’ की जा रही है. अगर इसका पता लगाना होगा, तो पूरे मामले की गहन जांच कराये जाने की आवश्यकता है.सीताराम येचुरी, महासचिव, माकपा
पूरे ललित मोदी मामले की जांच करायी जानी चाहिए : येचुरी
नयी दिल्ली. ललित मोदी विवाद में ‘हर दिन’ नये घटनाक्रम के सामने आने और विभिन्न स्रोतों से जानकारी आने का दावा करते हुए माकपा ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं से जुड़े पूरे मामले की अदालत द्वारा गठित विशेष जांच टीम से गहन जांच कराये जाने की बुधवार को मांग की. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement