15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार (सिर्फ सिटी के लिए)

25 हजार मांगी थी रिश्वत 15 हजार लेकर हुए थे काम करने को तैयार रांची: निगरानी ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बोकारो के फुसरो अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार गुप्ता को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उन्होंने रिश्वत की राशि मो नासिरुद्दीन अफसर से जमीन की दाखिल-खारिज करने के […]

25 हजार मांगी थी रिश्वत 15 हजार लेकर हुए थे काम करने को तैयार रांची: निगरानी ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बोकारो के फुसरो अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार गुप्ता को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उन्होंने रिश्वत की राशि मो नासिरुद्दीन अफसर से जमीन की दाखिल-खारिज करने के नाम पर ली थी. यह जानकारी निगरानी ब्यूरो के प्रभारी एसपी आलोक कुमार ने दी. प्रभारी एसपी के अनुसार मो नासिरुद्दीन अहमद की फुसरो ढोरी में 2.50 कट्ठा खतियानी जमीन है. दाखिल करने के लिए नासिरुद्दीन ने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. इस काम के लिए राजस्व कर्मी सुनील गुप्ता द्वारा नासिरूद्दीन से 25 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी, लेकिन वह रिश्वत देने को तैयार नहीं थे. नासिरुद्दीन ने इस बात की जानकारी निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा को दी. आइजी के निर्देश पर मामले का सत्यापन किया गया है. सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने का आरोप सही पाये जाने पर निगरानी आइजी के निर्देश पर बुधवार को अंचल कार्यालय निगरानी की एक टीम को भेजा गया, जहां से निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें