28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी अपनी क्षमता को पहचानें : आनंद भूषण

फोटो सुनील- संत जेवियर्स कॉलेज में इंटर के नये विद्यार्थियों का स्वागतसंवाददाता रांचीसंत जेवियर्स कॉलेज में इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया़ इस मौके पर झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष आनंद भूषण ने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता पहचानें़ उनकी क्षमता से संस्थान को भी शक्ति मिलती है़ नये […]

फोटो सुनील- संत जेवियर्स कॉलेज में इंटर के नये विद्यार्थियों का स्वागतसंवाददाता रांचीसंत जेवियर्स कॉलेज में इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया़ इस मौके पर झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष आनंद भूषण ने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता पहचानें़ उनकी क्षमता से संस्थान को भी शक्ति मिलती है़ नये विद्यार्थियों के समक्ष दो रास्ते हैं़ पांच साल की मौज- मस्ती और बाकी 50 साल का कष्ट. अथवा पांच साल की कड़ी मेहनत और 50 साल सफलता का आनंद. पीजी मास कॉम के एचओडी, प्रो वीपी शरण ने विज्ञान के नये छात्रों से कहा कि 21वीं सदी विज्ञान व तकनीक का युग है़ इंटर की कक्षाओं में इसकी आधारशिला रखी जाती है़ यदि अच्छी तरह पढ़ेंगे, तभी प्रतियोगिताओं में टिक पायेंगे़ साधना से मिलती है सफलता, इच्छा मात्र से नहींप्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों की स्वतंत्रता का सम्मान करता है. स्वतंत्र व्यक्ति ही आगे बढ़ सकता है. इससे पूर्व रेक्टर फादर विनोद बिलुंग ने कहा कि कैंपस छात्रों के जीवन को दिशा देता है़ उन्होंने संत फ्रांसिस जेवियर व संत इग्नासियुस लोयला के जीवन का उदाहरण दिया. उपप्राचार्य फादर नाबोर लकड़ा ने कहा कि हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखें ़ इस मौके पर प्राचार्य ने फूलों का गुलदस्ता दे कर नये विद्यार्थियों का स्वागत किया़ छात्रों का फैकल्टी के सदस्यों से परिचय कराया गया़ कार्यक्रम का संचालन प्रो कमल कुमार बोस ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें