17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल उद्योग नर्सरी महिलौंग को मिला थ्री स्टार

रांची : फल उद्योग नर्सरी, महिलौंग (टाटीसिलवे) को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने थ्री स्टार रेटिंग दी है. फल उद्योग नर्सरी में बागवानी के लिए तमाम फलों तथा सागवान के स्वस्थ व उन्नत पौधे उपलब्ध हैं. आम की लगभग हर मशहूर वेराइटी के पौधे यहां विकसित किये जाते हैं. इसके अलावा अमरूद, लीची, अनार, चीकू, आंवला, […]

रांची : फल उद्योग नर्सरी, महिलौंग (टाटीसिलवे) को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने थ्री स्टार रेटिंग दी है. फल उद्योग नर्सरी में बागवानी के लिए तमाम फलों तथा सागवान के स्वस्थ व उन्नत पौधे उपलब्ध हैं. आम की लगभग हर मशहूर वेराइटी के पौधे यहां विकसित किये जाते हैं.
इसके अलावा अमरूद, लीची, अनार, चीकू, आंवला, नींबू व केले की विभिन्न प्रजातियां भी यहां मौजूद हैं. करीब तीन लाख पौधे वाले इस नर्सरी को राष्ट्रीय बागवानी मिशन तथा रामकृष्ण मिशन से भी तकनीकी सहयोग मिलता रहा है. बरसात के इन दिनों में पौधे लगाने पर इनके जीवित रहने की संभावना अधिक होती है. इसलिए किसान व अन्य लोग यहां पौधे लेने आ रहे हैं.
पौधों की कीमत 40 से 150 रुपये के बीच है. रांची शहर से करीब सात किलोमीटर दूर महिलौंग में स्थित उक्त नर्सरी करीब आठ एकड़ में फैली है. वर्ष 2004 में इसकी शुरुआत हुई. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ एस अयप्पन इस नर्सरी को देख कर प्रभावित हुए थे. बाद में नर्सरी को कृषि मंत्रलय से थ्री स्टार रेटिंग मिली.
यहां 50 या अधिक पौधे ले जाने वाले किसानों को बागवानी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. उनकी जमीन पर पौधे लगाने में भी सहयोग किया जाता है. उनके रहने-खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है. झारखंड, बिहार व ओड़िशा तक के लोग यहां पौधा व प्रशिक्षण लेने आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें