Advertisement
टांगरबसली व बुढ़मू मोड़ पर अब नहीं रहेगी ऑटो की भीड़
मांडर : मांडर के बुढ़मू व टांगरबसली मोड़ में सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े रहनेवाले ऑटो से होनेवाली परेशानी से अब लोगों को शीघ्र निजात मिल जायेगा. उक्त समस्या से निबटने के लिए मांडर के डाक बारी परिसर को वैकल्पिक ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा. यह निर्णय रविवार को मांडर थाना परिसर में आयोजित पुलिस-पब्लिक […]
मांडर : मांडर के बुढ़मू व टांगरबसली मोड़ में सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े रहनेवाले ऑटो से होनेवाली परेशानी से अब लोगों को शीघ्र निजात मिल जायेगा. उक्त समस्या से निबटने के लिए मांडर के डाक बारी परिसर को वैकल्पिक ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा.
यह निर्णय रविवार को मांडर थाना परिसर में आयोजित पुलिस-पब्लिक की बैठक में लिया गया़ पुलिस के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा शांति समिति के सदस्यों की इस संयुक्त बैठक में आपसी तालमेल व सहयोग से क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने, जुआ पर रोक लगाने संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.
बैठक की अध्यक्षता खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी ने की़ मौके पर इंस्पेक्टर बंधन बाखला, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, कंचित सिंह, छेदी प्रसाद साहू, रामबालक ठाकुर, विष्णुनंद तिवारी, मो इस्लाम, अयूब खान, वीरेन सेन गुप्ता, लक्ष्मण भगत, सुकरा उरांव, आशा सरिता एक्का, पुतुल पंतालो तिग्गा, शंभु महली, जहीर खान, मो रशीद, महावीर साहू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement