रांची: पूरे राज्य में भीषण गरमी पड़ रही है. राज्य के करीब सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से ऊपर है.
धनबाद का अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक चला गया. वहीं, कोडरमा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर हो गया है.
शुक्रवार को राजधानी रांची में इस वर्ष की गरमी का सबसे गरम दिन रहा. तापमान 42 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. यह सामान्य से चार डिग्री सेसि ऊपर है. न्यूनतम भी सामान्य से तीन डिग्री सेसि ऊपर है.