Advertisement
शादी का झांसा देकर यौन शोषण, युवक हुआ फरार
रांची : शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक युवती ने शुक्रवार को सदर थाने में सुनील बाउरी नामक व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने कहा है कि वह छह माह की गर्भवती है. पुलिस के अनुसार युवती बरियातू क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि आरोपी मूल […]
रांची : शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक युवती ने शुक्रवार को सदर थाने में सुनील बाउरी नामक व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने कहा है कि वह छह माह की गर्भवती है. पुलिस के अनुसार युवती बरियातू क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि आरोपी मूल रूप से बोकारो के चास का रहनेवाला है. सुनील बाउरी बूटी मोड़ के पास रहता था.
वहीं पर युवती पूर्व में काम करने जाती थी. इसी बीच दोनों की पहचान हुई. बाद में युवती को झांसा देते हुए सुनील उसका यौन शोषण करने लगा. सुनील को जब जानकारी मिली कि युवती गर्भवती है, तब वह युवती को छोड़ फरार हो गया. युवक उससे संपर्क करने की कोशिश नहीं कर रहा है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार युवक पर कार्रवाई की जायेगी.
कर्नल परासर बने ओएसडी
रांची. सरकार ने सेना के रिटायर कर्नल अरुण परासर को जंगल वार फेयर स्कूल, नेटरहाट में ओएसडी नियुक्त किया है. कर्नल परासर राज्य पुलिस के जवानों और पुलिसकर्मियों को जंगल वार फेयर का ट्रेनिंग दिलायेंगे. वह डीआइजी के रैंक में काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement