28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह विधायकों की वोटिंग राइट रद्द हो

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा भाजपा सिर्फ बाहर वालों को ही तरजीह देती है रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के पास खुद बहुमत नहीं है. झाविमो के छह विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर तोड़ा गया. झामुमो ने इसका पहले भी विरोध किया था. आज […]

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा
भाजपा सिर्फ बाहर वालों को ही तरजीह देती है
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के पास खुद बहुमत नहीं है. झाविमो के छह विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर तोड़ा गया. झामुमो ने इसका पहले भी विरोध किया था. आज भी विरोध करेगा. इन छह विधायकों की वोटिंग राइट जब्त होनी चाहिए. पार्टी इसके लिए कोर्ट का दरवाजा तक खटखटायेगी. श्री सोरेन अपने आवास पर शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा कि राज्यसभा में झामुमो ने प्रत्याशी देकर कौन सा कानून का उल्लंघन किया है? क्या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय इसका जवाब देंगे. क्या देश में चुनाव लड़ना गैरकानूनी है. भाजपा के पास क्या गारंटी है कि राज्यसभा चुनाव वह जीत ही जायेगी. श्री सोरेन ने कहा कि वह सभी 81 विधायकों से अपील करते हैं कि स्थानीयता को ध्यान में रखकर वोटिंग करें. भाजपा केवल बाहरियों को ही तरजीह देती है. पिछली राज्यसभा चुनाव में भी भाजपा को एक निर्दलीय को समर्थन करना पड़ा था. इनके पास तो नेता भी नहीं है. बाहर से नेता लाते हैं.
श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा के अधिकांश विधायक व सांसद बाहरी ही हैं. राज्य में भी प्रखंड, थानों से लेकर सचिवालय तक बाहरियों का ही कब्जा है. कार्यपालिका में भी बाहरियों का कब्जा है. ऐसे ही लोग इस राज्य के मूलवासियों को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. झामुमो की इस पर कड़ी नजर है.
जहां कहीं भी गड़बड़ी होगी, झामुमो खुल कर विरोध करेगा. दरअसल बिहार चुनाव को लेकर भाजपा इस तरह की हरकत कर रही है. यदि भाजपा स्थानीय प्रत्याशी को देती, तो झामुमो अपने प्रत्याशी पर पुनर्विचार करता. श्री सोरेन ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिये राज्यसभा चुनाव जीतने के प्रयास का आरोप लगाया है.
बाहरी को समर्थन देना हमारी गलती थी : एक सवाल के जवाब में केडी सिंह व प्रेमचंद गुप्ता को समर्थन दिये जाने पर हेमंत सोरेन ने कहा कि गलती हो जाती है.
अब ऐसी गलती नहीं होगी. पार्टी अब केवल स्थानीय को ही तरजीह देगी.
एमओयू की सरकार है : श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल एमओयू करती है. पर धरातल पर कैसे उतरेगा इसकी नहीं सोचती. दरअसल राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का पैसा हड़पने के लिए बाहर की कंपनियों और नेताओं को बुलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें