28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू के सुर पर झूमे दर्शक

रांचीः जेएससीए क्रि केट स्टेडियम में शनिवार की शाम पहला मैच खत्म होते ही गायक सोनू निगम ने अपनी गीतों से क्रिकेट प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया. चौकों और छक्कों पर शोर मचानेवाले दर्शक संगीत का मजा लेने लगे. सोनू गाने के साथ-साथ ब्रेक डांस का जलवा भी दिखला रहे थे. इस दौरान चेन्नई सुपरिकंग्स […]

रांचीः जेएससीए क्रि केट स्टेडियम में शनिवार की शाम पहला मैच खत्म होते ही गायक सोनू निगम ने अपनी गीतों से क्रिकेट प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया. चौकों और छक्कों पर शोर मचानेवाले दर्शक संगीत का मजा लेने लगे. सोनू गाने के साथ-साथ ब्रेक डांस का जलवा भी दिखला रहे थे. इस दौरान चेन्नई सुपरिकंग्स के खिलाडी वार्म अप भी कर रहे थे.

स्टेडियम के वेस्ट हिल पर बने स्टेज पर सोनू निगम ने ‘रंग दे बसंती’ के शुरुआत की. स्टेडियम में उनकी आवाज गूंजते ही एकाएक सबका ध्यान वेस्ट हिल की तरफ चला गया. दूसरी प्रस्तुति हर ‘एक फ्रेंड कमीना होता है’ से सोनू का झूमना शुरू हुआ और दर्शकों का भी. दो गानों के बाद टॉस के लिए कार्यक्र म रु का और उसके बाद सोनू फिर से स्टेज पर आये थे. सोनू ने इसके बाद ‘तुमसे मिल के दिल का है जो हाल क्या करें’, ‘ऑल इज वेल’गाया. जब वह रुके तो वंस मोर की आवाजें उठने लगीं. सोनू इस गाने के ‘बाद आल इज वेल रांची?’

पूछकर विदा लेना चाहते थे पर ऐसा संभव न हुआ. ‘वंस मोर’ की डिमांड के बाद उन्होंने घडी देखी, आयोजकों की ओर देखा और फिर से गाना शुरू कर दिया. इस बार सोनू ने अपने अल्बम का आइटम नंबर ‘तुझे लागी न नजरिया, तिरछी नजरिया’ गाना गाया. सोनू हर स्डैंड की तरफ मुखातिब होकर गा रहे थे. फिर सोनू बाई-बाई रांची, बेस्ट ऑफ लक रांची कहकर स्टेज से उतर गये. इसके बाद दूसरे मैच का टॉस हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें