नियमों का पालन करते हुए संग्रहण का काम करेंवरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राजस्व संग्रहण पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्य के आर्थिक विकास के लिए राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करते हुए कर संग्रहण का काम करने को कहा. श्री गौबा ने बताया कि भू-राजस्व के संग्रहण के लिए खनिज आधारित परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों को त्वरित निबटाना जरूरी है. सर्टिफिकेट केस मामलों के निस्तारण के लिए सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. मुख्य सचिव ने वित्त एवं राजस्व सचिव को निर्धारित अंतराल पर समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये. उन्होंने राजस्व विभाग को खासमहल जमीन के लीज नवीनीकरण मामलों को निष्पादित करने के निर्देश दिये. राजस्व सचिव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रि या पूरी होने पर राजस्व संग्रहण में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि वाणिज्यकर, खान, उत्पाद, परिवहन, निबंधन और राजस्व एवं भूमि सुधार विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 21004 करोड़ रुपए राजस्व संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है. मुख्य सचिव ने निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए विभागों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने की सलाह दी. उन्होंने परिवहन सचिव को मोटर व्हीकल एक्ट का सख्ती से पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा. श्री गौबा ने वाणिज्यकर सचिव को शत-प्रतिशत डीलरों का निबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कहा कि इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मियों को जिला कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर अभियान चलाया जाये. बैठक में सरकार के सभी राजस्व संग्रहण विभागों के सचिव व वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
राजस्व संग्रहण में तेजी लायें: मुख्य सचिव
नियमों का पालन करते हुए संग्रहण का काम करेंवरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राजस्व संग्रहण पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्य के आर्थिक विकास के लिए राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करते हुए कर संग्रहण का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement