सभी योजनाओं पर रखेंगे नजरवरीय पदाधिकारियों को दिया गया है जिलों का प्रभारप्रभारियों के कार्यों की जानकारी राज्य स्तरीय ब्रीफिंग में दी जायेगी वरीय संवाददातारांची. कृषि विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में खरीफ फसल को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया है. वरीय पदाधिकारियों को जिलों का प्रभार दिया गया है. प्रभारियों के कार्यों की जानकारी राज्य स्तरीय ब्रीफिंग में दी जायेगी. इसका आयोजन जल्द किया जायेगा. विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जारी आदेश में कहा है कि अधिकारी खरीफ मौसम के दौरान कृषि विभाग की समस्त योजनाओं का अनुश्रवण करेंगे. कमेटी के सदस्य अनुश्रवण हेतु अग्रिम भ्रमण करेंगे. कमेटी के सदस्य प्रत्येक सप्ताह निदेशालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में योजनाओं के प्रभाव की भी जानकारी लेंगे. किनको किस जिले का प्रभार धनबाद-सत्यप्रकाश, गिरिडीह-सुनील कुमार, सिमडेगा-रमेश चंद्र सिन्हा, पलामू- अनिल कुमार सिंह, पाकुड़-अंजनी कुमार मिश्रा, गोड्डा-सिरिल एक्का, लातेहार-ब्रह्मदेव साह, रांची-विजय कुमार, सरायकेला-राम प्रसाद साय, रामगढ़-सरोज तिर्की, बोकारो-राजीव कुमार, हजारीबाग-फणीनंद्र नाथ त्रिपाठी, दुमका-राम नारायण प्रसाद, गुमला-ब्रजेश्वर दुबे, लोहरदगा-शशि भूषण अग्रवाल, साहेबगंज-पीएम एक्का, देवघर-जेपी तिवारी, खूंटी-अजेश्वर सिंह, कोडरमा-ओम प्रकाश यादव, चतरा-ज्योति मिंज, जामताड़ा-अनिरुद्ध प्रसाद, गढ़वा-आरपी सिंह, पश्चिमी सिंहभूम-अजय कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम- असीम रंजन एक्का.
खरीफ पर नजर रखने के लिए अनुश्रवण कमेटी
सभी योजनाओं पर रखेंगे नजरवरीय पदाधिकारियों को दिया गया है जिलों का प्रभारप्रभारियों के कार्यों की जानकारी राज्य स्तरीय ब्रीफिंग में दी जायेगी वरीय संवाददातारांची. कृषि विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में खरीफ फसल को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया है. वरीय पदाधिकारियों को जिलों का प्रभार दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement