21 मनिका 1 – बैठक में शामिल माले कार्यकर्ता. भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक संपन्नमनिका. भाकपा माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई. भ्रष्टाचार, हत्या व लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आहवान किया गया. राज्य कमेटी के सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों की सरकार बन गयी है. भूमि अधिग्रहण के बहाने सरकार गरीब व आदिवासियों की जमीन पंूजीपतियों के हवाले करने जा रही है़ श्री प्रसाद ने बकोरिया मुठभेड़ को फरजी करार देते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की. चंदवा में प्रहलाद प्रसाद की दिनदहाड़े हुई हत्या को प्रशासन व कोल माफियाओं के गंठजोड़ का परिणाम बताया. जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि लातेहार जिला लूट का चारागाह बन गया है़ विकास कार्यों में खुलेआम लूट मची है़ मनरेगा के हजारों मजदूरों की मजदूरी बाकी है. राशन व केरोसिन में भी अधिकारियों की मिलीभगत से लूट मची है. यही कारण है कि शिकायत के बाद भी डीलरों पर कार्रवाई नहीं होती है. बैठक की अध्यक्षता बच्चन सिंह ने की. मौके पर कन्हाई सिंह, गोपाल प्रसाद, मुनेश्वर सिंह, धनेश्वर सिंह, मंजु देवी, कमलेश सिंह, इंद्रदेव सिंह, अमृत तिग्गा व राजेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे. बैठक में विभिन्न सवालों को लेकर 29 जून को मनिका, 30 को बरवाडीह, लातेहार एवं महुआडांड़ में प्रतिवाद मार्च करने का निर्णय लिया गया़
भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान
21 मनिका 1 – बैठक में शामिल माले कार्यकर्ता. भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक संपन्नमनिका. भाकपा माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई. भ्रष्टाचार, हत्या व लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आहवान किया गया. राज्य कमेटी के सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement